सिंगर अदनान सामी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। कहा- लोग पूछते हैं कि मुझे पाकिस्तान से इतनी नफरत क्यों है? मैं बस इतना कहूंगा कि एक दिन पाकिस्तान छोड़ने की सच्चाई दुनिया के सामने लाऊंगा। फिलहाल, बस इतना कह सकता हूं कि पाकिस्तान के लोगों से मुझे कोई नफरत नहीं है, लेकिन वहां के एस्टेब्लिशमेंट की वजह से मुझे अपना मुल्क छोड़ना पड़ा था।
अदनान पाकिस्तान के जिस एस्टेब्लिशमेंट की बात कर रहे हैं, उसे समझना मुश्किल नहीं है। दरअसल, एस्टेब्लिशमेंट का मतलब सरकारी संस्थाएं या कहें एडमिनिस्ट्रेशन होता है, लेकिन जब बात पाकिस्तान में एस्टेब्लिशमेंट की बात होती तो इसका सीधा सा मतलब वहां की आर्मी और खुफिया एजेंसी ISI होती है। इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान के वजूद में आने से अब तक वहां सरकारें बनाने और गिराने का काम फौज ही करती आई है। लिहाजा, ये कहा जा सकता है कि अदनान का इशारा भी फौज और ISI की तरफ ही है।