सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राजीव गांधी हत्याकांड के 6 दोषियों को शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया। इसमें सबसे चर्चित नाम नलिनी का है। नलिनी ने रविवार को बताया कि राजीव गांधी की बेटी प्रियंका 2008 में मुझसे वेल्लोर सेंट्रल जेल में मिलने आई थीं। उन्होंने पिता की हत्या के बारे में सवाल किया। मैं जो कुछ भी जानती थी, सारी जानकारी प्रियंका को दी, जिसे सुन वह रो पड़ीं।
नलिनी से मुलाकात में बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूरी जानकारी देने से इनकार कर दिया। नलिनी का कहना था कि उस मुलाकात में और क्या बातें हुईं, इसका खुलासा नहीं किया जा सकता। ये प्रियंका के निजी विचार थे, जिन्हें मैं नहीं बता सकती।
मौका मिला तो गांधी परिवार से जरूर मिलूंगी
नलिनी ने कहा कि मैं गांधी परिवार की आभारी हूं। मौका मिला तो मैं उनसे जरूर मिलूंगी। मैं तमिलनाडु में कुछ जगह जाकर देखना चाहती हूं। विशेष रूप से कमला सर मेमोरियल। मैं उन सभी लोगों से मिलना चाहती हूं जिन्होंने मुझे जेल से बाहर निकलने में मदद की। मैं तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन से भी मिलना चाहती हूं। मैं उनसे मिलकर उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।