​​​​​​​CM भूपेश ने कहा- ‘योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो रहा या नहीं, ये जानने आया हूं’

​​​​​​​CM भूपेश ने कहा- ‘योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो रहा या नहीं, ये जानने आया हूं’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को राजनांदगांव के दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र को 80 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। सबसे पहले वे लालबहादुर नगर पहुंचे, जहां विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत 77 हितग्राहियों को मोटरराइज्ड साइकल, ट्राईसाइकिल, पोषण किट, सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर, बीज सहित विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने भेंट-मुलाकात में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों मेरे साथ आए हैं। विधानसभा में बैठकर हम योजनाएं बनाते हैं और सचिवालय में इस पर बारीकी से काम होता है, फिर जिला प्रशासन इसे क्रियान्वित करता है। यो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *