ब्रिटेन और भारत ऐतिहासिक दौर का साक्षात कर रहे हैं। पहली बार भारतवंशी ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में पद संभाला है। उम्मीदें और चुनौतियों की लंबी लिस्ट सुनक के सामने है। ब्रिटेन में रहने वाले भारतवंशियों का मानना है कि सुनक के सामने सबसे बड़ी चुनौती ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति को सुधारना है। ब्रिटेन में लोग महंगाई से त्रस्त हैं।
भारतीयों को ब्रिटेन में आने की राह आसान हो
भारतवंशियों का कहना है कि भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को भी जल्द होना चाहिए। ब्रिटेन के शहर ब्रिस्टल में रेस्टोरेंट चलाने वाले सिद्धार्थ शर्मा, सुनक सरकार की इमिग्रेशन पॉलिसी का समर्थन नहीं करते। उनका कहना है कि ब्रिटेन में आने वाले परिवार पुरानी इमिग्रेशन पॉलिसी के कारण आज बेहतर स्थिति में पहुंच रहे हैं। भारतीयों को ब्रिटेन में आने की राह आसान बनाई जानी चाहिए।
लोग शायद सुनक को PM नहीं चुनते
नई दिल्ली से ब्रिटेन गए एक IT एक्सपर्ट का कहना है कि यदि आम जनता वोटिंग करती तो उन्हें संदेह है कि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन पाते। उन्होंने रेडियो टॉक शो पर एक कॉलर को कहते सुना कि जब ब्रिटेन में ज्यादातर लोग श्वेत हैं तो सुनक कैसे प्रधानमंत्री बन सकते हैं।