अडाणी ग्रुप ने मीडिया फर्म NDTV में 26% (1.67 करोड़ शेयर) एडिशनल पब्लिक हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रस्तावित ओपन ऑफर की नई डेट अनाउंस कर दी है। न्यूज ब्रॉडकास्टर ने स्टॉक एक्सचेंजों (BSE-NSE) को एक फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।
ओपन ऑफर 22 नवंबर से 5 दिसंबर तक
फाइलिंग के अनुसार, अडाणी ग्रुप का ओपन ऑफर अब 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 5 दिसंबर को बंद होगा। इससे पहले ओपन ऑफर के लिए अडाणी ग्रुप ने पिछली टाइमलाइन 17 अक्टूबर से 1 नवंबर तय की थी।
492.81 करोड़ रुपए का है ओपन ऑफर
ओपन ऑफर के लिए 294 रुपए प्रति शेयर की कीमत तय की गई है। अगर 294 रु. की कीमत पर ये पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है, तो अडाणी ग्रुप की NDTV में टोटल हिस्सेदारी 55% हो जाएगी। ये ओपन ऑफर 492.81 करोड़ रुपए का है।
अगस्त में हासिल की थी NDTV में 29.18% हिस्सेदारी
23 अगस्त को अडाणी ग्रुप ने VCPL के अधिग्रहण के जरिए NDTV में 29.18% हिस्सेदारी हासिल की थी, जिसकी RRPR होल्डिंग में 99.99% हिस्सेदारी है। इसके बाद अडाणी ग्रुप की फर्मों – विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) ने AMG मीडिया नेटवर्क्स और अडाणी एंटरप्राइजेज के साथ ऐडिशनल 26% हासिल करने का प्रपोजल रखा है।