टाटा मोटर्स ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे आज यानी 9 नवंबर को घोषित कर दिए हैं, इसके अनुसार कंपनी के घाटे में कमी आई है। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका घाटा (कंसॉलिडेटेड नेट लॉस) कम होकर 944.6 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 4,441.6 करोड़ रुपए रहा था। वहीं जून तिमाही में कंपनी ने 5,006.60 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया था।
वहीं अगर रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी का कंसॉडिटेडेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 29.7% बढ़कर 79,611.3 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 61,378.82 करोड़ रुपए था।
जगुआर लैंड रोवर का रेवेन्यू 36% बढ़ा
टाटा मोटर्स की यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 36% बढ़कर 5.3 अरब पाउंड रहा। JLR की होलसेल बिक्री में सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 17.6% और तिमाही आधार पर 4.9% की बढ़ी है।