नई दिल्ली : पिछले तीन साल से 2,000 रुपये का एक भी नोट नहीं छपा है। एक आरटीआई (RTI) के जवाब में यह खुलासा हुआ है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस द्वारा एक आरटीआई दायर की गई थी। इससे पता लगा कि साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान 2,000 रुपये का कोई नया नोट नहीं छापा गया। आटीआई से पता लगा कि आरबीआई नोट मुद्रण (पी) लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2016-17 में 2,000 रुपये के 3,5429.91 करोड़ नोट छापे गए थे। इसके बाद 2017-18 में काफी कम 1115.07 करोड़ नोट छापे गए और 2018-19 में इसे और कम कर मात्र 466.90 करोड़ नोट छापे गए। साल 2016 में नोटबंदी लागू होने के बाद से 2 हजार रुपये के नोट चलन में आए थे।