ग्रुप-2 में सभी टीमें जीतीं जरूर
सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-2 में भारत समेत कुल 6 टीमें थीं। सभी टीमों ने ग्रुप स्टेज में कम से कम एक मैच जीता और एक मैच हारा भी। भारत ने बांग्लादेश को हराया। बांग्लादेश ने नीदरलैंड को हराया। नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को हराया। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया। वहीं, साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया।ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का सुपर-12 स्टेज खत्म हो चुका है। ओवरऑल 42 ग्रुप मैच खेले गए और इस दौरान 6 बड़े उलटफेर देखने को मिले। सुपर-12 स्टेज की सभी 12 टीमों ने टूर्नामेंट में कम से कम एक मैच तो जरूर हारा। इतना ही नहीं इनमें 11 टीमों ने कम से कम एक मैच जीता भी है। ग्रुप-1 में अफगानिस्तान ही ऐसी एकमात्र टीम रही जो कोई भी मैच नहीं जीत सकी।
टूर्नामेंट का बेहद रोचक पहलू ये है कि 42 मैच भले ही खेले गए हों, लेकिन आखिरी 5 मुकाबलों में सेमीफाइनल की टॉप-4 टीमें सामने आईं।