पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की हालत अब स्थिर है। उनका ऑपरेशन डेढ़ घंटे चला। पैर में गोली के कुछ टुकड़े फंसे हुए थे, जिन्हें निकाल दिया गया है। शौकत खानम हॉस्पिटल के डॉ. फैजल सुल्तान के मुताबिक, गोली लगने से उनके पैर की हड्डी टिबिया दाहिनी ओर से कट गई है।
उधर, हमले के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार की देर रात इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के उग्र प्रदर्शनकारी सड़कें जामकर मार्च करते दिखे।
गुरुवार को गुजरांवाला में लॉन्ग मार्च के दौरान खान पर हुए हमले में सांसद फैसल जावेद समेत कुल 13 लोग घायल हुए। एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमले के बाद इमरान ने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें नई जिंदगी बख्शी है। इंशाअल्लाह हम फिर वापसी करेंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।