ट्विटर में आज छंटनी:कंपनी ने कहा- अगर आप ऑफिस के रास्ते में हैं तो घर लौट जाएं

ट्विटर में आज छंटनी:कंपनी ने कहा- अगर आप ऑफिस के रास्ते में हैं तो घर लौट जाएं

ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क आज कंपनी के लगभग आधे एम्प्लॉइज की छंटनी कर सकते हैं। कंपनी अपने कर्मचारियों को रात 9.30 बजे (IST) ईमेल से इस बारे में सूचित करेगी। ट्विटर में अभी करीब 7,500 एम्प्लॉइज है। इनमें से करीब 3,700 की नौकरी जा सकती है।

बीते दिन एम्प्लॉइज को छंटनी से जुड़ा एक ई-मेल मिला था। इसमें लिखा था- ‘अगर आप ऑफिस के रास्ते में हैं तो वापस घर लौट जाएं। ऑफिस अस्थायी रूप से बंद रहेंगे और प्रत्येक कर्मचारी के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और कस्टमर डेटा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए सभी बैज एक्सेस को सस्पेंड किया जा रहा है।’

छंटनी करने पर मुकदमा दायर
ट्विटर इंक पर वर्कफोर्स को कम करने के प्लान को लेकर सैन फ्रांसिस्को फेडरल कोर्ट में गुरुवार को एक क्लास-एक्शन लॉसूट फाइल किया गया है। एम्प्लॉइज का कहना है कि कंपनी पर्याप्त नोटिस के बिना ये सब कर रही है। ये फेडरल और कैलिफोर्निया कानून का उल्लंघन है।

फेडरल वर्कर एडजस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन एक्ट बड़ी कंपनियों को कम से कम 60 दिनों के एडवांस नोटिस के बिना बड़े पैमाने पर छंटनी से प्रतिबंधित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *