पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूरी को पुलिस प्रोटेक्शन मिला हुआ था। इसके बावजदू उन्हें अमृतसर में मंदिर के बाहर दो गोलियां मारी गईं। हत्या के समय वे मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ अमृतसर के गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल हुई पिस्टल बरामद कर ली गई है।
जिस समय सूरी को गोली मारी गई, तब उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे। फायरिंग के बाद उन्हें घायल अवस्था में उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सूरी खालिस्तान समर्थकों के टारगेट पर थे। कुछ समय पहले विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों ने उनकी हत्या की साजिश भी रची थी। इसी के बाद उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया था।