दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि भारतीय करेंसी के पीछे की तरफ श्रीलक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापी जाए। उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिवाली पर लक्ष्मी पूजन करते हुए उनके मन में ऐसे भाव आए थे, जिन्हें वे सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। केजरीवाल के इस बयान से माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव से पहले वे हिंदुत्व की राह पकड़ना चाहते हैं।
खबर को आगे पढ़ने से पहले इस पोल में शामिल होकर बताइए कि लक्ष्मी-गणेश और अर्थव्यवस्था के बहाने आखिर केजरीवाल का निशाना किस पर है?
गुजरात की 85% आबादी हिंदू, मुस्लिम 10% से कम
गुजरात में 2011 की जनगणना के मुताबिक 85% से ज्यादा हिंदू आबादी है। वहीं, मुस्लिमों की संख्या कुल आबादी का 10% से कम है। ऐसे में हिंदुत्व कार्ड खेलकर केजरीवाल आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़े वर्ग को रिझाने की रणनीति अपना सकते हैं।