दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क शुक्रवार तक ट्विटर डील क्लोज कर सकते हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने सोमवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर बैंकरों के साथ डील को क्लोज करने का वादा किया। यह कदम अभी तक का सबसे स्पष्ट संकेत है कि मस्क डील को क्लोज करने के डेलावेयर कोर्ट के जज की डेडलाइन का पालन करना चाहते हैं।
मस्क को गुरुवार तक मिल सकता है कैश
मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका सहित अन्य बैंक जो 13 बिलियन डॉलर की डेट फाइनेंसिंग कर रहे हैं वो डॉक्यूमेंट साइन करने की प्रोसेस में हैं। ये मस्क को कैश भेजने की आखिरी प्रोसेस है। गुरुवार तक मस्क को ये कैश मिल सकता है। वहीं रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिकोइया, बाइनेंस, कतर इन्वेस्टमेंट सहित अन्य इक्विटी इन्वेस्टर्स को मस्क के वकीलों से फाइनेंसिंग कमिटमेंट के लिए जरूरी पेपर वर्क की रिक्वेस्ट मिली है।