अनिल देशमुख की जमानत याचिका खारिज:संजय राउत की जमानत पर सुनवाई 2 नवंबर तक टली

अनिल देशमुख की जमानत याचिका खारिज:संजय राउत की जमानत पर सुनवाई 2 नवंबर तक टली

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की जमानत याचिका CBI कोर्ट ने खारिज कर दी है। वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत की भी जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। इस पर सुनवाई अब दो नवंबर को होगी। पिछले दिनों NCP नेता नवाब मलिक की जमानत अर्जी भी खारिज हुई थी। तीनों नेता मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं और तीनों की दीपावली यहीं मनेगी।

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का आरोप है। इस मामले की जांच CBI कर रही है। 71 साल के देशमुख पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया है, जिसमें उन्हें 4 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद ही देशमुख ने भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयों के मामले में जमानत अर्जी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *