रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सितंबर 2022 को खत्म दूसरी तिमाही (Q2FY22) के रिजल्ट शुक्रवार (21 अक्टूबर) को घोषित किए। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 0.18 % घटकर 13,656 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में ये 13,680 करोड़ रुपए था। ऑपरेशन से रेवेन्यू 33.7% बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल 1.2 लाख करोड़ रुपए था।
रिलायंस के ऑयल टू केमिकल (O2C) सेगमेंट का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत रहा। इस कारण ऑपरेटिंग प्रॉफिट 27.8% बढ़कर 38,702 करोड़ रुपए हो गया। रिलायंस के टेलीकॉम आर्म जियो प्लेटफॉर्म्स का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 5.1% की बढ़ोतरी के साथ 12,011 करोड़ रुपए हो गया। तिमाही में ऑयल टू केमिकल, टेलीकॉम और रिटेल ऑपरेशन के मजबूत प्रदर्शन से पेट्रोकेमिकल मैजर का रेवेन्यू 33.7% बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रुपए हो गया।
एनालिस्टों ने लाभ में 12% की बढ़त के साथ 15,263 करोड़ रुपए और बिक्री में 34% की ग्रोथ के साथ 2.25 लाख करोड़ रुपए की उम्मीद की थी। रिलायंस ने कहा, ‘जुलाई में सरकार द्वारा लगाए गए स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी के बाद भी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग यूनिट 14.5% बढ़कर 34,663 करोड़ रुपए हो गया।