कृति सैनन ने हाल ही में अपने घर पर दिवाली पार्टी होस्ट किया। इस पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की लेकिन सारा फुटेज अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर खींच ले गए। उसी पार्टी में मौजूद एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक सेल्फी शेयर किया है जिसमें वो अपने पति अंगद बेदी के साथ दिख रही हैं, उस सेल्फी के बैकग्राउंड में अनन्या और आदित्य एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं। दोनों की डेटिंग की खबरें पहले से ही उड़ती आ रही थी,अब दोनों को साथ में देखकर इन खबरों को और हवा मिलनी शुरू हो जाएगी।
कॉफी विद करण में अनन्या ने आदित्य को बताया था ‘हॉट’
कुछ दिनों पहले कॉफी विद करण के एक एपिसोड में अनन्या पांडे आदित्य रॉय कपूर को ‘हॉट’ बताया था। हालांकि जब करण ने अनन्या से उनके और आदित्य के रिलेशनशिप के बारे में पूछा तो अनन्या ने कोई जवाब नहीं दिया। करण ने इसके बाद अनन्या से कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी में दोनों को साथ देखा था जिसके जवाब में अनन्या आनाकानी करने लगीं।