उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महराजगंज पहुंचे । वहां पर बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद धानी स्थित इंटर कॉलेज में बने बाढ़ शरणालय का निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों से मिले।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री, खाने पीने के सामान युद्ध स्तर के तर्ज पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए । इसके अलावा राहत एवं बचाव कार्य के लिए नाव एवं मोटर बोट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ितों के लिए आपदा राशि की घोषणा की । उन्होंने कहा कि बाढ़ आने की वजह से अगर किसा का घर क्षतिग्रस्त हो जाता है तो उसे 1 लाख 20 हजार रूपए का मुआवाजा दिया जाएगा । दुर्भाग्य से अगर आपदा से किसी की मृत्यु होती है तो उनके परिवार को 4 लाख रुपए और अंग भंग होने की स्थिति में ढ़ाई लाख रुपए तक की मदद उसके परिवार को की जाएगी।