प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के चंबा में रैली में पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने ऊना से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऊना में पीएम ने बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास और IIIT परिसर का शुभारंभ किया। फिर ऊना में जनसभा करते हुए PM बिना नाम लिए कांग्रेस पर जमकर बरसे। जिसके बाद वह चंबा के लिए रवाना हो गए है। पीएम का पिछले 17 दिन में यह तीसरा दौरा है।
दिल्ली में बैठे लोगों ने हिमाचल पर ध्यान नहीं दिया
ऊना रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी कनेक्टिविटी की समस्या रही है।
PM ने कहा कि आज हिमाचल में देश की सबसे आधुनिक ट्रेन न केवल खड़ी हुई है, बल्कि दौड़ पड़ी है। दिल्ली में बैठे लोगों ने भी हिमाचल के हितों का कभी ध्यान नहीं रखा, जिसका खामियाजा यहां के भोले भाले लोगों को भुगतना पड़ा।