एटलस एयर का ड्रीमलिफ्टर, बोइंग 747 विमान का मेन लैंडिंग गियर टायर टेक ऑफ करते ही विमान से अलग हो गया। हादसा मंगलवार को इटली के टारंटो एयरपोर्ट में हुआ। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
बोइंग 747 विमान नॉर्मली ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग होता है। बोइंग ने बताया- कार्गो विमान ने अमेरिका के चार्ल्सटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग की। हादसे के वजहों की जांच की जा रही है।
100 किलो है अलग हुए टायर का वजन
बोइंग 747 कार्गो विमान में 18 टायर होते है। यही वजह है कि विमान दूसरे एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग कर सका। जो टायर विमान से अलग हुआ उसका वजन करीब 100 किलो है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विमान से अलग हुआ टायर एयरपोर्ट के पास एक अंगूर के खेत से मिला।