दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के CEO एलन मस्क ने अपने एक नए बिजनेस वेंचर की अनाउंसमेंट की है। दरअसल, एलन मस्क ने एक नया परफ्यूम लॉन्च किया है। इस बात की जानकारी एलन मस्क ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट में मस्क ने यह बताया कि उन्होंने अपने वेंचर ‘द बोरिंग कंपनी’ के जरिए ‘बर्न्ट हेयर’ परफ्यूम को लॉन्च किया है।
मस्क ने ट्विटर बायो में लिखा- ‘परफ्यूम सेल्समैन’
इस प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के साथ ही मस्क ने अपने ट्विटर बायो को चेंज कर ‘परफ्यूम सेल्समैन’ कर दिया है। मस्क ने एक पोस्ट में ‘बर्न्ट हेयर’ परफ्यूम की बोतल की एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘द फाइनेस्ट फ्रेग्नेंस ऑन अर्थ।’ फोटो में देखा जा सकता है कि रेड कलर की परफ्यूम की बोतल पर ‘बर्न्ट हेयर’ लिखा हुआ है।