पाकिस्तानी ठगों के साथ मिलकर देश के हजारों लोगों को लूटा

पाकिस्तानी ठगों के साथ मिलकर देश के हजारों लोगों को लूटा

बिलासपुर पुलिस ने ठगी करने वाले 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह वही युवक हैं जिन्होंने कुछ महीने पहले खुद को जियो कंपनी का मालिक मुकेश अंबानी बताकर सीपत क्षेत्र के नगर सैनिक से 65 लाख की ठगी की थी। इन युवकों को पुलिस ने मुंबई, मध्यप्रदेश, ओडिशा से गिरफ्तार किया है। यह युवक पाकिस्तान के शातिर ठगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी करते थे। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इनका गिरोह डिजिटल करेंसी से रकम की हेराफेरी करते थे। पाकिस्तान के अलावा सऊदी अरब व मलेशिया के अपराधियों के साथ ये संपर्क में थे। ठगों के पास से पुलिस को 3 लैपटॉप, 13 मोबाइल, 15 लाख रुपए, एटीएम कार्ड, पासबुक मिले हैं। इनके द्वारा बैंक में जमा कराए करीब 27 लाख रुपए को पुलिस ने ब्लाक कराया है।

जब आया था मुकेश अंबानी का फोन
सीपत क्षेत्र के ग्राम हरदाडीह निवासी नगर सैनिक जनकराम पटेल को जनवरी में एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को जियो का मालिक मुकेश अंबानी बताया और 2 करोड़ रुपए देने का झांसा दिया। कभी जीएसटी तो कभी प्रोसेसिंग के नाम पर जनकराम से 65 लाख रुपए कई महिनों में ठग लिए गए। जमीन बेचकर और जमा बचत से निकालकर मोटी रकम जनक ने ठगों के नाम कर दी थी। जब ठगों ने इनसे बात बंद कर दी तो पुलिस के पास शिकायत लेकर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *