भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में नया इतिहास रच दिया है। भारत ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में नंबर-2 सीड जर्मनी को 3-1 से मात दे दी है।
भारत की इस जीत में जी. साथियान का सबसे बड़ा रोल रहा। साथियान ने अपने दोनों सिंगल्स मुकाबले जीत लिए। उनके अलावा मानव ठक्कर ने भी अपना मैच जीता। हरमीत देसाई को हार झेलनी पड़ी।
दोनों मैच में शुरुआती दो गेम हारने के बाद वापसी
साथियान ने अपने दोनों सिंगल्स मुकाबले में शुरुआती दो-दो गेम गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की। वर्ल्ड रैंकिंग में 37वें नंबर पर मौजूद साथियान ने पहले सिंगल्स में डुडा बेनडिक्ट को 11-13, 4-11, 11-8, 11-4, 11-9 से हराया। उन्होंने अपने दूसरे सिंगल्स मैच में जर्मनी के सबसे ऊंची रैंकिंग वाले खिलाड़ी डांग क्वियू को 10-12, 7-11, 11-8, 11-8, 11-9 से हराया। क्वियू वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें स्थान पर मौजूद हैं।