मेदांता अस्पताल में पिछले 6 दिन से भर्ती UP के पूर्व CM और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत रविवार को अचानक ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है। ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से मुलायम को ICU में शिफ्ट किया गया है। उनके इलाज के लिए मेडिकल पैनल बनाया गया है। वह 26 सितंबर से अस्पताल में भर्ती हैं।
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल और बेटे अर्जुन के साथ मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं। शिवपाल सिंह यादव भी अस्पताल में मौजूद हैं। अपर्णा यादव दिल्ली पहुंच रही हैं। मुलायम सिंह के गृह जिले इटावा के सैफई गांव से उनके करीबी और पूरा परिवार दिल्ली पहुंचा है। डॉक्टरों के मुताबिक, मुलायम सिंह का ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन पहले से कम हो गया था।
यह पहला मौका नहीं है, जब केजरीवाल पर सार्वजनिक तौर पर हमला हुआ हो। 2014 से लेकर अब तक उन्हें कई बार थप्पड़ जड़े गए। साथ ही उन पर जूते, अंडे, स्याही और लाल मिर्च भी फेंकी जा चुकी है।