ऋचा अली की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। हाल ही में कपल की हल्दी, संगीत और कॉकटेल पार्टी की फोटोज सामने आई हैं, जिनमें कपल अपने करीबियों के साथ प्री वेडिंग सेरेमनीज को एंजॉय करता नजर आया। कपल ने 30 सितंबर को दिल्ली के जिमखाना में अपनी संगीत पार्टी रखी थी। इसमें दोनों ने अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ जमकर डांस किया, जिनकी वीडियोज सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं।
हल्दी सेरेमनी में ऋचा ने राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन आउटफिट पहना तो वहीं अली फजल डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के अंगरखा में नजर आए। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में कपल ने फूलों के साथ कैंडिड पोज दिए। वहीं दूसरी फोटो में ऋचा और अली दोनों माला पहने दिखे और एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए। फैमिली और करीबियों के साथ भी ऋचा और अली की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं, जिनमें दोनों एक साथ प्री वेडिंग रस्मों को एंजॉय करते दिखे। 30 सितंबर को खुद ऋचा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्री-वेडिंग रस्मों की पहली फोटोज शेयर कीं। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा- मोहब्बत मुबारक।’ जिस अली ने भी रिप्लाई किया- ‘तुमको भी’।