क्राउन प्रिंस MBS सऊदी अरब के नए PM बने

क्राउन प्रिंस MBS सऊदी अरब के नए PM बने

सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने 37 साल के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) को प्रधानमंत्री बना दिया है। मंगलवार को जारी शाही फरमान में किंग ने छोटे बेटे प्रिंस खालिद बिन सलमान को रक्षा मंत्री बनाया है।

दो और अहम अपॉइंटमेंट भी हुए हैं। प्रिंस तुर्की बिन मोहम्मद बिन फहद बिन अब्दुल अजीज को राज्य मंत्री और प्रिंस अब्दुलअजीज बिन तुर्की बिन फैसल को खेल मंत्री बनाया गया है। MBS वैसे तो डिफेंस मिनिस्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन सच यह है कि किंग सलमान की खराब सेहत के चलते वो कई साल से सऊदी के अघोषित शासक हैं।

इन पदों पर कोई बदलाव नहीं

विदेश मंत्री की जिम्मेदारी पहले की तरह प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद, वित्त मंत्री का दायित्व मोहम्मद अल-जादान और निवेश मंत्री की जिम्मेदारी खालिद अल-फलीह निभाते रहेंगे।

किंग की सेहत ठीक नहीं

घोषणा के बाद MBS ने एक बयान में कहा- सऊदी अरब ने डिफेंस इंडस्ट्री में आत्मनिर्भरता 2% से बढ़ाकर 15% कर दी है। नए डिफेंस मिनिस्टर इसे 50% तक ले जाने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *