शादी के लिए दिल्ली रवाना हुए ऋचा और अली:4 अक्टूबर को लेंगे सात फेरे

शादी के लिए दिल्ली रवाना हुए ऋचा और अली:4 अक्टूबर को लेंगे सात फेरे

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हाल ही में दोनों को मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कपल शादी के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की रस्में 29 सितंबर से दिल्ली में शुरू होंगी और शादी के बाद मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन दिया जाएगा। बॉलीवुड में अक्सर शादियां बेहद भव्य तरीके से होती हैं। हालांकि ऋचा और अली ने कुछ अलग करने का फैसला किया है। अब इस कपल की शादी से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं जिनमें ड्रेस से लेकर खाने का मेन्यू तक शामिल हैं।

शादी के खाने में होगा दिल्ली का टच
ऋचा चड्ढा का जन्म अमृतसर में हुआ था और दिल्ली में पली-बढ़ी, उनका इस शहर से खास जुड़ाव रहा है, इसलिए शादी के फंक्शन्स में खाने का मेन्यू भी खास रखा गया है। उनकी मेंहदी, संगीत और कॉकटेल फंक्शन में खाने को दिल्ली का टच दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजौरी गार्डन के छोटे भटूरे, नटराज की चाट, चटोरी गली का राम लड्डू और भी कई फूड शामिल किए जाएंगे। खाने का इंतजाम एक कंपनी हैंडल कर रही है जिसने ऋचा के पसंदीदा दिल्ली के व्यंजनों के आधार पर मेन्यू तैयार किया है। दिल्ली की जो भी खाने की मशहूर जगह हैं वहां का लजीज खाना मेंहदी और कॉकटेल में परोसा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *