बुधवार को ICC ने तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग जारी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव 801 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, बाबर आजम 799 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। नंबर 1 पर 861 पॉइंट के साथ मोहम्मद रिजवान कायम हैं। टॉप-10 में सूर्या के अलावा और कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 613 पॉइंट के साथ 13वें स्थान पर हैं।
विराट कोहली को भी फायदा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी ICC रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह 16वें स्थान से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में सूर्या और विराट दोनों का बल्ला जमकर बोला था। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए थे। वहीं, किंग कोहली ने 63 रनों की पारी खेली थी। दोनों के बीच 62 बॉल पर 104 रन की साझेदारी हुई थी। भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा नुकसान केएल राहुल और ऋषभ पंत को हुआ है। दोनों 4-4 पायदान नीचे फिसल गए हैं। राहुल 22वें और पंत 70वें नंबर पर पहुंच गए हैं।