सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में साउथ सुपरस्टार थलपति विजय भी नजर आने वाले हैं। इसके बारे में खुद ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने हिंट दिया है। दरअसल, एटली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और थलपति विजय नजर आ रहे हैं।
‘जवान’ में स्पेशल अपीयरेंस दे सकते हैं थलपति विजय
एटली ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘मैं अपने बर्थडे पर और क्या मांग सकता हूं। मेरे पिलर्स के साथ मेरा अब तक का सबसे बेस्ट बर्थडे। मेरे प्रिय शाहरुख खान सर और मेरा भाई विजय थलपति।’ अब इस फोटो को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि इस फिल्म में थलपति विजय की स्पेशल अपीयरेंस होने वाली है।
ट्विटर पर ट्रेंड हुए शाहरुख-थलपति विजय
इस फोटो में विजय और शाहरुख खान साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं तीनों मैचिंग ब्लैक आउटफिट्स में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वहीं ट्विटर पर शाहरुख और थलपति विजय ट्रेंड हो रहा है।