ग्रामीण से बोले CM-भैया लड्‌डू नहीं खिलाया:​​​​योजना का लाभ मिला तो की बेटे की शादी

ग्रामीण से बोले CM-भैया लड्‌डू नहीं खिलाया:​​​​योजना का लाभ मिला तो की बेटे की शादी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए बालोद जिले में पहुंच गए हैं। इस दौरान वे गुंडरदेही, डौंडी लोहारा और संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं। रविवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर गुंडरदेही के बेलौदी गांव में उतरा। मुख्यमंत्री ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा, मैं जानने आया हूँ कि आप सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। सभी ने कहा कि लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं जानना चाहता हूं कि क्या कमी रह गई है। उसे भी दूर करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेलौदी के बाजार चौक पहुंचकर ग्रामीणों की आस्था के केन्द्र शीतला मन्दिर एवं दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। ग्रामीणों ने बताया, यह शीतला मंदिर 70-75 साल प्राचीन है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारी को पूजा के उपरांत वस्त्र भी भेंट किये।

ग्रामीण से बोले CM-भैया लड्‌डू नहीं खिलाया

चौपाल में मुख्यमंत्री के पूछने पर गांव के शत्रुघ्न ने बताया कि उसका 35 हजार का कर्ज माफ हुआ है। दो साल से राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिल रहा है। डोमार सिंह साहू ने बताया, उनका तीन लाख रुपए का कर्ज माफ हुआ है। 38 हजार रुपए का 4 से भी अधिक बार न्याय योजना का लाभ मिला है, इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा – इतना अतिरिक्त पैसा मिला तो क्या किया? डोमार ने बताया कि बेटे की शादी की। मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि लड्डू नहीं खिलाए भैया! मुख्यमंत्री ने डोमार सिंह की बहु पूर्णिमा से पूछा-क्या लिया ससुर जी ने, तो बहु ने कहा कि मेरे लिए कार लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *