एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में आग लगी

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में आग लगी

मस्कट एयरपोर्ट पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 के एक इंजन में आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब फ्लाइट कोचीन के लिए टेक ऑफ करने वाली ही थी। धुआं पूरी फ्लाइट में भर गया। बाद में फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।

फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 147 लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना पर डीजीसीए ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। यात्रियों को भारत लाने के लिए दूसरी फ्लाइट्स का इंतजाम किया गया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की कम कीमत वाली सहायक एयरलाइन है। जो हफ्ते में करीब 1000 फ्लाइट का संचालन करती है।

जलने की गंध आने पर डायवर्ट हुई फ्लाइट
इससे पहले जुलाई में कालीकट से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था। दरअसल, फ्लाइट में कुछ जलने की गंध आ रही थी। किसी अनहोनी से बचने के लिए फ्लाइट को मस्कट की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। DGCA के मुताबिक,​​​​​​ एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान की फॉरवर्ड गैलरी में एक वेंट से जलने की गंध आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *