हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (HEIL) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी बुधवार (14 सितंबर) से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। इस IPO में इन्वेस्टर्स 17 सितंबर 2022 तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। HEIL के IPO का प्राइस बैंड 314 से 330 रुपए प्रति इक्विटी शेयर है। यह IPO पहले दिन 2.87 गुना सब्सक्राइब भी हो चुका है।
कम से कम 14,850 रुपए कर सकते हैं इन्वेस्ट
BSE की वेबसाइट के मुताबिक, IPO का लॉट साइज 45 शेयर्स का है। मतलब रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 45 शेयर्स खरीद सकते हैं। जिसके लिए 14,850 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं इसके मैक्सिमम 13 लॉट खरीद सकते हैं। जिसके लिए इनवेस्टर्स मैक्सिमम 1,93,050 रुपए का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 70% रिटर्न
कंपनी का IPO ओपन होने के पहले ही इसका शेयर 14 सितंबर को ग्रे मार्केट में 70% यानी 210 रुपए प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड 330 रुपए के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 26 सितंबर को 540 रुपए यानी 70% के प्रीमियम के साथ हो सकती है।
एक्सपर्ट्स की राय इन्वेस्टमेंट करना चाहिए
यानी GMP के हिसाब से इस IPO में इन्वेस्टमेंट करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसके अलावा कई मार्केट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इस कंपनी के IPO में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।