राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने बेबाकी के साथ कहा कि वह आज भी इंग्लिश नहीं बोल पाते और इसको लेकर उन्हें कभी कॉम्प्लेक्स फील नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘आज भी टूटी-फूटी इंग्लिश बोलकर काम चला रहा हूं। हिंदी भाषी राज्य के राजनेता भी अंग्रेजी में बात करना शुरू कर देते हैं। अगर मैं वहां होता हूं, तो उन्हें टोक देता हूं। मैं उनसे बोलता हूं कि अगर हिंदी में बात नहीं करोगे तो क्या मैं यहां से जाऊं?’
गहलोत बुधवार को हिंदी दिवस के मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह कॉलेज में आयोजित समारोह में बोल रहे थे।
इंग्लिश आज इंटरनेशनल भाषा बन गई है
मैं उन लोगों में से हूं, जिन्होंने उस वक्त इंग्लिश का विरोध किया था। आज मैं सरकार में हूं तो गांव में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल रहा हूं। क्योंकि अंग्रेजी इंटरनेशनल भाषा बन गई है। गहलोत ने कहा- ‘आंदोलन होने पर हिंदी, इंग्लिश और लोकल भाषा का फार्मूला 1965 में आया।