एशिया कप 2022 का चैंपियन मिल गया है। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 170/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 20 ओवर में 145 रन पर ऑल-आउट हो गई।
श्रीलंका के दो खिलाड़ी भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसरंगा ने फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया। राजपक्षे ने 45 गेंद पर 71 रन की पारी खेली। वहीं, हसरंगा ने सिर्फ 21 गेंद में शानदार 36 रन बना दिए। साथ ही उन्होंने एक ओवर में 3 विकेट भी लिए। इस जीत के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों पर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पैसों की बारिश कर दी।
श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम हुई मालामाल
जीत के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियन श्रीलंका को ट्रॉफी के साथ करीब एक करोड़ 19 लाख रुपए दिए। रनर अप पाकिस्तान को लगभग 59.74 लाख रुपए प्राइज मनी मिली। वहीं, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वानिंदु हसरंगा को 11.94 लाख और प्लेयर ऑफ द मैच भानुका राजपक्षे को 3.98 लाख रुपए मिले।