SIIMA अवॉर्ड के मौके पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड की कई हस्तियां एक ही मंच पर इक्ट्ठा हुईं। जिसमें रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, रिया चक्रवर्ती के साथ अल्लू अर्जुन और विजय देवरकोंडा ने भी शिरकत की। अवॉर्ड शो में साउथ सुपरस्टार यश अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचे। बता दें कि राधिका- यश साउथ इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल माने जाते हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रेंड करती हैं। अवार्ड शो के दौरान यश सफेद ब्लेजर और अपने फेमस दाढ़ी वाले लुक में नजर आए, तो वहीं राधिका ब्लैक और गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर फैंस इस सेलेब कपल की तारीफ करते नजर आए।