ट्विटर पर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग

ट्विटर पर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग

पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल मुसीबतों में फंसते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग पर हजारों ट्विट्स कर लोगों ने सिंगर को गिरफ्तार करने की मांग की है। दरअसल, जुबिन अपने अपकमिंग कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

अपकमिंग कॉन्सर्ट को लेकर हुआ बवाल
जुबिन नौटियाल के अगले कॉन्सर्ट का एक पोस्टर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस पोस्टर में 23 सितंबर को होने वाले कॉन्सर्ट की जानकारी लिखी है। इस पोस्टर को रेहान सिद्दीकी नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा, “मेरे फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे हैं। ग्रेट जॉब जय सिंह। आपकी शानदार परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं।”

कौन है जय सिंह?
इस ट्वीट में ऑर्गेनाइजर जय सिंह के नाम की वजह से सिंगर को ट्रोल किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय सिंह एक वॉन्टेड बदमाश है, जिसकी तलाश चंडीगढ़ पुलिस पिछले 30 साल से कर रही है। जय सिंह पर ड्रग तस्करी और वीडियो पाइरेसी जैसे कई गंभीर आरोप हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया कि जय सिंह आंतकवादी ग्रूप आईएसआई से जुड़ा है। जय मुख्य रूप से पंजाब का रहने वाला है लेकिन अब यूएस में रह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *