अमेरिका ने करीब 400 चिनूक हेलिकॉप्टर्स की उड़ान पर रोक लगा दी है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक अमेरिकी सेना ने इंजन में आग लगने की आशंका को देखते हुए यह फैसला किया है। इस बीच, भारत ने अमेरिका से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।
अमेरिकी सेना के अधिकारियों को चिनूक हेलिकॉप्टर्स के इंजन में कुछ खराबी होने की आशंका है। एक अफसर ने कहा- कुछ हेलिकॉप्टर्स के इंजन में आग लगने की सूचना मिली थी। हमने करीब 70 हेलिकॉप्टर्स का इंस्पेक्शन किया। इसके बाद चिनूक के पूरे बेड़े के फ्लाइट ऑपरेशन्स रोक दिए गए हैं।
भारत के पास अभी 15 चिनूक हैं
इंडियन एयरफोर्स ने अमेरिका से चिनूक हेलिकॉप्टरों की उड़ान पर लगाई गई रोक के बारे में जानकारी मांगी है। भारतीय वायुसेना ने कहा- हमारे पास 15 चिनूक मौजूद हैं। सभी ऑपरेशन्स में हिस्सा लेते हैं। भारत में इनकी उड़ानें नहीं रोकी गई हैं। हमने अमेरिकी कंपनी से वजह पूछी है। ये भी पूछा है कि क्या उससे भारतीय वायुसेना की चिनूक फ्लीट को कोई खतरा है। भारतीय वायुसेना की फ्लीट चंड़ीगढ़ के एयरफोर्स बेस पर तैनात है।