बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट की एक अनसीन फोटो शेयर कर साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी को बर्थडे विश किया है। फोटो में आलिया और नागार्जुन के साथ रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं।
पहली बार आलिया-नागार्जुन साथ आएंगे नजर
आलिया ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नागार्जुन सर! आपके साथ काम करना सम्मान और सौभाग्य की बात है।’ आपको बता दें ये पहली बार होगा, जब आलिया, नागार्जुन के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
9 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला पार्ट 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। ये फिल्म तीन हिस्सों में बनी है। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इसमें रणबीर और आलिया के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में हैं। फिल्म में रणबीर ने ‘शिवा’ और आलिया ने ‘ईशा’ का रोल प्ले किया है। वहीं नागार्जुन, हिस्ट्री की नॉलेज रखने वाले आर्कियोलॉजिस्ट अजय का रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए नागार्जुन ने अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा फीस चार्ज की है। जहां बिग बी ने 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, वहीं नागार्जुन ने करीब 11 करोड़ फीस ली है।