भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल टोक्यो में चल रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। साइना के अलावा तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने विमेंस डबल्स में जीत के साथ शुरुआत की है। गायत्री भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की बेटी हैं। पीवी सिंधु चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही हैं।
हांगकांग की चेउंग एनगान यी को हराया
वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहले सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं साइना ने पहले राउंड के मुकाबले में हांगकांग की चेउंग एनगान यी को सीधे गेम में हराया। 38 मिनट तक चले मुकाबले में साइना ने 21-19, 21-9 से जीत हासिल की।
दूसरे राउंड में साइना की भिड़ंत जापानी की नोओमी ओकुहारा से होना था। ओकुहारा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से हट गई हैं। इसलिए साइना को वॉकओवर मिल गया और वे प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। अब साइना का मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान या जर्मनी की युवोनी ली से हो सकता है।