LIC हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेना हुआ महंगा:अब 8% ब्याज पर मिलेगा लोन,

LIC हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेना हुआ महंगा:अब 8% ब्याज पर मिलेगा लोन,

LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने होम लोन की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। इसके बाद से अब होम लोन की दर 7.50% से बढ़कर 8% पहुंच गई है। इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी के बाद हाउसिंग लोन पर आपकी EMI बढ़ जाएगी। इससे पहले SBI, ICICI और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य बैंक भी होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं।

सिबिल स्कोर के आधार पर तय होगी ब्याज
वेबसाइट के मुताबिक, LIC हाउसिंग 50 लाख रुपए तक के होम लोन 8.05% और 50 लाख से 2 करोड़ रुपए तक के लोन 8.25% ब्याज पर देती है। यह ब्याज दर उन सैलरीड और प्रोफेशनल्स के लिए है, जिनका सिबिल स्कोर 700 या उससे ज्यादा है। हालांकि, LIC हाउसिंग की एडवांटेज प्लस स्कीम के तहत 10 लाख से अधिक या उसके बराबर के होम लोन पर 8% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, यह ब्याज दर उनके जिसका सिबिल स्कोर 700 के बराबर या उससे अधिक है।

600-699 के बीच सिबिल स्कोर वालों को 50 लाख रुपये तक होम लोन के लिए 8.30% और 50 लाख से 2 करोड़ तक होम लोन के लिए 8.50% ब्याज दर है। 600 से कम सिबिल स्कोर वालों को 50 लाख रुपये तक होम लोन के लिए 8.75% और 50 लाख से 2 करोड़ रुपए तक होम लोन के लिए 8.95% ब्याज दर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *