साउथ अफ्रीका के दिग्गज अंपायर रूडी कर्टजन की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वो 73 साल के थे। वर्ल्ड क्रिकट में मशहूर रूडी गोल्फ खेलने के बाद केपटाउन से अपने घर नेल्सन मंडेला खाड़ी की ओर लौट रहे थे। कर्टजन के बेटे ने बताया कि उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
1981 में अंपायर बने थे कर्टजन
1981 से घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग शुरू करने वाले रूडी को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायर बनने का मौका 1992 में मिला था। पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच मैच में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था। रूडी ने रिकॉर्ड 209 वनडे 108 टेस्ट और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की। वह स्टीव बकनर के बाद सिर्फ दूसरे अंपायर थे जिन्होंने 100 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की।