सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल कुछ लोग इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इस पर आमिर ने कहा था कि उन्हें भारत से प्यार है और ऑडियंस इसे बायकॉट न करें। लेकिन इस स्टेटमेंट को सुनने के बाद कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि इस फिल्म को बायकॉट करने के पीछे मास्ट माइंड आमिर का हाथ है।
नेगेटिव बातों को आमिर ने शुरू किया है
कंगना ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर जितनी भी नेगेटिव बातें हो रही हैं, वो खुद मास्टर माइंड आमिर खान ने अपना दिमाग लगाकर शुरू किया है। इस साल अभी तक एक कॉमेडी फिल्म के सीक्वल को छोड़कर कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई है।’
एक हॉलीवुड रीमेक फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं करती
कंगना आगे लिखती हैं, ‘भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई सिर्फ साउथ इंडियन फिल्में ही अच्छा कर रही हैं या फिर वो फिल्में जिनमें लोकल फ्लेवर है। एक हॉलीवुड रीमेक फिल्म वैसे भी अच्छा परफॉर्म नहीं करती है। लेकिन अगर वो इंडिया को इन्टोलेरेंट कहेंगे, तो हिंदी फिल्ममेकर्स को ऑडियंस की नब्ज को समझने की जरूरत है।’