शिक्षक घोटाले में ममता के मंत्री की एक और करीबी

शिक्षक घोटाले में ममता के मंत्री की एक और करीबी

शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार ममता बनर्जी सरकार में उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से शुक्रवार को 21 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए थे। अर्पिता अभी ED की हिरासत में है। इधर, भाजपा ने दावा किया है कि पार्थ चटर्जी की एक और करीबी मोनालिसा दास भी इस घोटाले में शामिल है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि मोनालिसा दास एक टीचर हैं, जो पार्थ की करीबी हैं। दास के पास 10 फ्लैट हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। वहीं मोनालिसा ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED जल्द ही इस केस में मोनालिसा से भी पूछताछ कर सकती है।

  • ED ने पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता हाईकोर्ट का रुख किया है। जांच एजेंसी का कहना है कि पूछताछ के लिए हिरासत में देने के बजाय निचली अदालत ने उन्हें अस्पताल में भेज दिया।
  • तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पार्थ चटर्जी के खिलाफ आरोप राजनीतिक हैं। जब तक कोर्ट में दोष साबित नहीं हो जाता है, तब तक वे इस्तीफा नहीं देंगे। पार्थ मंत्री के साथ-साथ तृणमूल के प्रदेश महासचिव भी हैं।
  • ED ने अर्पिता मुखर्जी को कोलकाता की बंशकाल कोर्ट में पेश किया है। यहां पर ईडी पूछताछ के लिए कस्टडी की मांग करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *