पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में 2 गैंगस्टर्स को पंजाब पुलिस ने बुधवार को अमृतसर में मार गिराया। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर भकना गांव में करीब 5 घंटे तक एनकाउंटर चला। मरने वाले गैंगस्टर्स के नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू हैं। इस ऑपरेशन में 3 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के ADGP प्रमोद बान ने कहा कि हम कुछ दिनों से सिद्धू मूसेवाला मर्डर के आरोपियों का पीछा कर रहे थे। हमारी टास्क फोर्स ने इस इलाके में कुछ मूवमेंट देखी। सीक्रेट इन्फॉर्मेशन के बाद एनकाउंटर में मर्डर में शामिल 2 गैंगस्टर्स जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह को ढेर कर दिया। टीम ने एक AK-47 और एक पिस्टल बरामद की है।
अटारी MLA का दावा- 4 गैंगस्टर्स मारे गए
पंजाब पुलिस के DGP शाम 6 बजे अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरे ऑपरेशन की जानकारी देंगे। इस बीच अटारी (अमृतसर) से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक जसविंदर रामदास ने दावा किया है कि एनकाउंटर में 4 गैंगस्टर मारे गए हैं।