पुलवामा के गंगू क्रॉसिंग के पास एक चेक पोस्ट पर आतंकियों ने हमला कर दिया। फायरिंग के दौरान यहां पुलिस और CRPF के जवान तैनात थे। घटना में CRPF का एक जवान शहीद हो गया, जिसकी पहचान ASI विनोद कुमार के रूप में हुई है। विनोद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 5 में दिन में सुरक्षाबलों पर ये दूसरा हमला था। 12 जुलाई को लाल बाजार चौक में आतंकी हमले के दौरान कश्मीर पुलिस के ASI मुश्ताक अहमद लोन की मौत हो गई थी।
दोपहर में 2:20 बजे किया हमला
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक दोपहर करीब 2:20 बजे आतंकवादियों ने साउथ कश्मीर के गंगू इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी कर दी। जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 182 बटालियन के ASI विनोद कुमार घायल हो गए थे। उन्हें पुलवामा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।