टेस्ला के मालिक एलन मस्क और ट्विटर के बीच लगातार विवाद गहराता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर डील के कैंसिल होने से पहले मस्क ने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को धमकी भरा मैसेज भेजा था। मस्क ने पराग से कहा था कि उनके वकील फाइनेंसियल स्टेटमेंट मांगने के बाद परेशानी खड़ी कर रहे हैं।
मस्क ने लिखा था कि आपके वकील इस बीतचीत का इस्तेमाल परेशानी खड़ी करने के लिए कर रहे है। इस सब को रोकने की जरूरत है। दरअसल, मस्क ने मैसेज तक भेजा था जब ट्विटर के वकीलों ने उनसे पूछा था कि वो 44 अरब डॉलर की रकम कहां से लाएंगे।
मस्क के खिलाफ डेलावेयर कोर्ट में मुकदमा
दूसरी तरफ डील कैंसिल होने के बाद ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ अमेरिका के डेलावेयर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। ट्विटर चाहता है कि 54.20 डॉलर प्रति शेयर (करीब 4,300 रुपए) के हिसाब से जो डील हुई है, मस्क उसे पूरा करें। मस्क ने इस मुकदमे के बाद ट्विटर का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “जरा विडंबना देखिए”।