दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि उनके भाई ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो एक क्रिमिनल लॉयर हैं और जैसे ही उन्होंने सुशांत का कमरा में पंखे और बेड की हाइट देखी, वैसे ही वो समझ गईं कि इतनी हाइट से सुसाइड की ही नहीं जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सुशांत की डेड बॉडी देखकर शंका हुई थी। इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुशांत की बहन क्रिमिनल लॉयर हैं
प्रियंका ने कहा, ‘मैंने खुद एक क्रिमिनल लॉयर हूं, और मैंने दहेज हत्या और अन्य तरह की बॉडी देखी हैं। ऐसे केस में मरने वाले व्यक्ति की आंखें और जीभ बाहर निकल आती हैं, लेकिन सुशांत के साथ ऐसा नहीं था। जिस कमरे में सुशांत की डेथ हुई थी, मैं उस कमरे में कई दिनों बाद गई थी।