कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ सक्सेसफुल रही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कार्तिक ने अपने मजाकिया अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है। अब हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुछ प्यारे कुत्तों के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए कार्तिक ने केप्शन में लिखा “प्यार जितना भी मिले कम लगता है।” जैसे ही उन्होंने ये वीडियो पोस्ट किया, फैंस ने उनकी पोस्ट पर कमेंट्स की बारिश कर दी।