बायजूस में छंटनी-अधिग्रहण एक साथ:फर्म ने 2500 कर्मचारियों को निकाला

बायजूस में छंटनी-अधिग्रहण एक साथ:फर्म ने 2500 कर्मचारियों को निकाला

बेंगलुरु बेस्ड सबसे बड़ी एड-टेक कंपनी बायजूस, दो अलग-अलग देशों में दो अलग-अलग कारणों से चर्चा में है। पहला कारण है 2500 कर्मचारियों की छंटनी और दूसरा नैस्डेक पर लिस्टेड एड-टेक कंपनी 2U को खरीदने की डील। सबसे पहले बात छंटनी की…

मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत की 22 अरब डॉलर की फर्म ने कॉस्ट कटिंग के लिए अपने ग्रुप कंपनी व्हाईटहैट जूनियर और टॉपर से 27 जून और 28 जून को 1,500 से ज्यादा और 29 जून को 1,000 कर्मचारियों को निकाला है। इसमें सेल्स और मार्केटिंग, ऑपरेशन, कंटेंट और डिजाइन टीमों के फुल-टाइम और कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी शामिल है।

कंपनी ने फोन पर मांगा इस्तीफा
कुछ कर्मचारियों को 27 जून की शाम को उनके मैनेजर्स और HR से फोन आया। इसके बाद 28 जून को ऑफिशियल कम्यूनिकेशन में कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इस्तीफा देने के लिए कहा। उन्हें जून की सैलरी के साथ ऐक्स्ट्रा सैलरी और परफॉर्मेंस बोनस का वादा किया गया। सबसे ज्यादा कर्मचारी कंटेंट और डिजाइन टीम से निकाले गए हैं।

न्यूज एजेंसी PTI को टॉपर से निकाले गए एक कर्मचारी ने कहा, ‘मैं केमिस्ट्री सब्जेक्ट मैटर का हिस्सा हूं। मेरी पूरी टीम को हटा दिया गया है। इस्तीफा देने वालों को 1 महीने का वेतन और ऐसा न करने वालों को कोई वेतन नहीं मिलेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *