सरे टेस्ट में इंग्लैंड जीता:न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दिन 299 रन का टारगेट 50 ओवर में हासिल किया

सरे टेस्ट में इंग्लैंड जीता:न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दिन 299 रन का टारगेट 50 ओवर में हासिल किया

बेन स्टोक्स के कप्तान बनते ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेवर बदल गए। इंग्लैंड ने नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इंग्लैंड को आखिरी दिन के खेल में जीत के लिए 299 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे। उन्होंने सिर्फ 92 गेंदों पर 136 रन बनाए। इसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। बेन स्टोक्स ने 70 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम जब चौथी पारी खेलने उतरी, तब दिन के खेल में 72 ओवर बचे थे। लेकिन इंग्लैंड ने 50 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक
बेयरस्टो ने 77 गेंदों पर शतक पूरा किया था। यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है। इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक जमाने का रिकॉर्ड गिलबर्ट जेसप के नाम है। जेसप ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 गेंदों पर शतक जमाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *