एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स कायम कर रही है। अब इस फिल्म ने सिर्फ 11 दिन में ही 128 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्टों के मुताबिक, कार्तिक की यह फिल्म अब हिट साबित हो गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक ने अपनी पिछली 6 फिल्मों में से 5 हिट फिल्में दी हैं। ‘भूल भुलैया-2’ कार्तिक की लगातार 5वीं सॉलिड हिट फिल्म भी बन गई है। इससे पहले कार्तिक ने धमाका (2021), पति पत्नी और वो (2019), लुका छुपी (2019) और सोनू के टीटू की स्वीटी (2018) जैसी हिट फिल्में दी थीं।
फिल्म ने 11वें दिन कमाए 5.55 करोड़ रुपए
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि लगभग 75 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘भूल भुलैया-2’ ने इंडिया से दूसरे हफ्ते के चौथे दिन यानी 11वें दिन (सोमवार) को 5.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते के तीसरे दिन (रविवार) 12.77 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 11.35 करोड़ और पहले दिन (शुक्रवार) 6.52 करोड़ रुपए की कमाई की थी।